आदर्श विद्या भारती के कुल 113 बच्चों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।

आदर्श विद्या भारती के कुल 113 बच्चों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।

विभिन्न प्रकार के प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में सफलता का पर्याय बन चुका आदर्श विद्या भारती स्कूल बरबीघा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आते ही विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच उत्साह एवं खुशी का माहौल देखने को मिला।
झारखंड राज्य में स्थापित नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर मुख्यमंत्री NITISH KUMAR का ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय बिहार के जमुई जिले में 2010 में स्थापित किया गया जो सभी के लिए गर्व की बात है। यह विद्यालय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दो द्वारा संचालित एकमात्र अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है। इस विद्यालय में नामांकन कराने के लिए सभी को दो परीक्षाओं से होकर गुजरना  पड़ता है।  जिसमें प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आते ही शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड स्थित आदर्श विद्या भारती स्कूल से कुल 113 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर पूरे राज्य के लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है।
परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद विद्यालय प्रबंधक ने सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मान समारोह का आयोजन कर पुरस्कृत किया एवं उनका हौसला बढ़ाया। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजीव कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली मुख्य प्रवेश परीक्षा के लिए निष्ठा पूर्वक दृढ़ संकल्पित भावना से प्रयास करने की सलाह दी। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा को ही विद्यार्थी जीवन का रीढ़ बताया। बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे कच्चे मिट्टी के समान होते हैं जिसे किसी भी रूप में ढाला जा सकता है।
विद्यालय प्रबंधक के द्वारा उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को ऐसी शानदार सफलता के लिए बधाई दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य – सत्यजीत पटेल ने अभिभावकों को विद्यालय के प्रति अटूट विश्वास, शिक्षकों की लगन शीलता एवं विद्यार्थियों के कठिन मेहनत की भूरि- भूरि  प्रशंसा कर कहा कि इसी का नतीजा है कि लोग यहां नामांकन के लिए बिहार राज्य के कोने – कोने के अलावे अन्य राज्यों से भी अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन कराने यहां आते हैं।
इस समारोह में उपस्थित शिक्षक राजा बाबू, अजीत कुमार, संजय कुमार, रविशंकर कुमार, विनोद कुमार, राम रतन कुमार, निशांत कुमार, हेमंत कुमार, सौरभ कुमार, अर्जुन प्रसाद, भागवत प्रसाद, अनिल पंडित, अविनाश कुमार निराला, अवध किशोर प्रसाद, राकेश कुमार तथा अन्य ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की।
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही रामकृष्ण मिशन का रिजल्ट प्रकाशित हुआ जिसमें आर के मिशन (नरेंद्रपुर) से 9 बच्चे एवं आर के मिशन (पुरुलिया) से 7 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *